Giridih : गिरिडीह जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सरिया थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर कोड़ा गैंग के सक्रिय सदस्यों के खिलाफ चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा, जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधी विभिन्न जिलों में कई लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना मिली थी कि कुख्यात कोड़ा गैंग के सदस्य सरिया क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे हैं. एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित कर बैंक और बाजार के आसपास जांच अभियान चलाया गया.
छापेमारी के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्धों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की. पीछा करने के बाद सरिया कॉलेज के पास से एक काली पल्सर बाइक (JH15F 1620) पर सवार दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुन्ना यादव उर्फ नंदु यादव और श्याम यादव बताया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे धनबाद के बरवड्डा क्षेत्र में एक कमरे में रहते हैं और वहीं से गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिलों में बैंक के बाहर रेकी कर बुजुर्गों एवं मोटी रकम निकालने वाले व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं. इसके बाद वे डिक्की तोड़कर या झोला छीनकर रुपए लेकर फरार हो जाते हैं. वहीं पुलिस ने आरोपियों से एक काली पल्सर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन (SAMSUNG कीपैड), डिक्की तोड़ने वाला औजार, एक काला हेलमेट, चार बैग, नकदी ₹25,000 और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद किया है.
Also Read : रांची में दो ज्वेलर्स सहित चार गिरफ्तार, SSP क्या बता गये… देखिए
Also Read : राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया
Also Read : हाई स्पीड में गाड़ी चलाने पर अब धड़ाधड़ कटेगा चालान, लगाये गये लेजर कैमरे
Also Read : बाल बाल बचे CM नीतीश कुमार
Also Read : दिनदहाड़े अस्पतालकर्मी को मा’री गो’ली, महज 200 मीटर दूर खड़ी से पुलिस की गश्ती जीप