गिरीडीह में 8 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, प्रतिबिंब एप्प से मिली थी सूचना

गिरीडीह : एक बार फिर प्रतिबिंब एप्प की सटीक सूचना के आधार पर गिरीडीह पुलिस को साइबर अपराधियों का एक ग्रुप हाथ लगा है. जिला में पुलिस ने इस बार 8 साइबर अपराधियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है. जिला एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्त्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को सुचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी लोगों से साइबर ठगी कर रहें हैं.

जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक, साइबर संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम गठीत कर छापामारी करते हुए कुल 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 20 मोबाइल, 25 सिम, 04 एटीएम, 01 पासबुक, 01 पैनकार्ड, 1 आधारकार्ड और 1 लैपटॉप बरामद हुआ है. बताया गया सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने, आम लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करने, फर्जी खाता से पैसे की निकासी करने एवं फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को ठगने का काम करते थे.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं विवरण :

  1. दीपक कुमार उम्र, 19 वर्ष, थाना-बिरनी, जिला गिरिडीह
  2. दिनेश कुमार मंडल, 19 वर्ष, थाना-अहिल्यापुर, जिला गिरिडीह
  3. राहुल कुमार मंडल, 19 वर्ष, थाना-टुण्डी, जिला धनबाद
  4. पवन मंडल, 23 वर्ष, थाना-टुण्डी, जिला धनबाद
  5. सतीश कुमार, थाना-टुण्डी, जिला धनबाद
  6. मंटू कुमार साव, 19 वर्ष, थाना-गावां, जिला गिरिडीह
  7. प्रेम कुमार मंडल, 20 वर्ष, थाना-बिरनी, जिला गिरिडीह
  8. रूपेश कुमार वर्मा, 21 वर्ष, थाना-मुफ्फसिल, जिला गिरिडीह