Johar Live Desk : PM नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के विदेश दौरे के तीसरे चरण में अर्जेंटीना पहुंचे हैं। यह यात्रा दो दिवसीय है और इसे ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि पिछले 57 वर्षों में यह किसी भारतीय PM की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
हवाई अड्डे पर हुआ औपचारिक स्वागत
PM मोदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे, जहां एजेइजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इससे पहले वह त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर थे।
अर्जेंटीना राष्ट्रपति से करेंगे विस्तृत बातचीत
PM मोदी राष्ट्रपति जेवियर मिली के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। बातचीत में रक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा, व्यापार, निवेश और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को लेकर चर्चा होगी।
भारत-अर्जेंटीना संबंधों को नई दिशा
PM मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। 2018 में भी वे जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने अर्जेंटीना आए थे, लेकिन यह यात्रा विशेष रूप से द्विपक्षीय है।
ब्रिक्स सम्मेलन और नामीबिया दौरा आगे
अर्जेंटीना के बाद PM ब्राजील जाएंगे, जहां वे 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश दौरे का अंतिम चरण नामीबिया में होगा।
राजदूत और विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
अर्जेंटीना में भारत के राजदूत अजनीश कुमार और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस दौरे को एक “नया अध्याय” बताया है, जो भारत और लैटिन अमेरिका के संबंधों को और मजबूती देगा।
Also Read : पटना में बेकाबू कार गंगा में समाई, नाव चालकों ने ऐसे बचाई दंपति की जान
Also Read : नामी उद्योगपति की पटना में गो’ली मा’रकर ह’त्या