प्रधानमंत्री मोदी का बाबा नगरी देवघर दौरा मंगलवार को, झारखंड को देंगे बड़ी सौगात

रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को बाबा नगरी देवघर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चहुंओर उत्साह है। पूरा शहर भगवामय है। प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए शहर तैयार है। प्रधानमंत्री बाबा नगरी से झारखंड को बड़ी सौगात देने पहुंच रहे हैं। इसमें देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और एम्स सहित अन्य 1600 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए शहर की शक्ल और सूरत ही बदल गई है।

प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से देवघर पहुंचेंगे। एसपीजी की टीम शनिवार को पहुंच चुकी है।झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 11 आईपीएस की प्रतिनियुक्ति की है। देवघर में विधि-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी प्रियदर्शी आलोक, किशोर कौशल, निधि द्विवेदी, रिषभ कुमार झा, अजीत पीटर डुंगडुंग, मो अर्शी, आशुतोष कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, विनित कुमार और हरीश बिन जमां को दी गई है।