ओडिशा में PM मोदी की चुनावी रैली, बोले- बीजेपी जो बोलती है वह करती है

ओडिशा :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के गंजम में एक जनसभा को संबोधित किया.  इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था. वहां मैंने रामलला के दर्शन किए. आज मैं प्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं. उऩसे आशीर्वाद लेने आया हूं. आगे उन्होंने कहा कि ओडिशा में 2 यज्ञ एक साथ हो रहे हैं. पहला देश में मजबूत सरकार का और दूसरा ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने का है.

पीएम ने कहा कि मैं आज ओडिशा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. बीजेपी ने ओडिशा की आकांक्षाओं को, यहां के युवा सपनों को ध्यान में रखते हुए, यहां की बहनों-बेटियों के सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए बहुत ही विजनरी संकल्प पत्र जारी करने का काम किया है. यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से हमारी सभी घोषणाओं पर अमल करेंगे. क्यूंकि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है. बता दें चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं. इससे पहले वह उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड का दौरा किए थे.