Motihari : बिहार के लोगों के लिए आज एक खास दिन रहा। PM नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से पटना-नई दिल्ली और दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी पटना-नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
क्या है खासियत?
पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा होगी। यह ट्रेन न सिर्फ यात्रियों का समय बचाएगी, बल्कि उनकी यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक भी बनाएगी। इसे वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर तैयार किया गया है। इस ट्रेन का नियमित परिचालन 31 जुलाई से शुरू होगा।
22 डिब्बों वाली नॉन-एसी ट्रेन
यह ट्रेन नारंगी और ग्रे रंग की है, जिसमें कुल 22 डिब्बे हैं। इसमें 11 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच, 1 पैंट्री कार और 2 SLRD कोच शामिल हैं। स्लीपर बोगी में 80 यात्रियों के लिए और जनरल बोगी में 100 यात्रियों के लिए सीटें हैं। जनरल कोच की लोअर सीट पर 4 लोग और स्लीपर में 3 लोग बैठ सकते हैं। हर सीट के पास मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, मोबाइल होल्डर और बॉटल होल्डर की सुविधा है। यह पूरी तरह नॉन-एसी ट्रेन है।
12 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 12 स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद शामिल हैं। प्रत्येक स्टेशन पर यह 5 से 10 मिनट रुकेगी। इस ट्रेन से यात्रा में 20% समय की बचत होगी। यह ट्रेन बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद होगी।
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
ट्रेन में CCTV कैमरे, पैंट्री कार, ड्राइवर से बात करने के लिए टॉक सिस्टम, इमरजेंसी पुश बटन, स्टेशन की जानकारी के लिए स्पीकर और डिस्प्ले बोर्ड, साथ ही हाई-टेक बायो टॉयलेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
Also Read : भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे और पूर्व ADG जय प्रकाश सिंह जन सुराज पार्टी में शामिल