
Ranchi : झारखंड में सक्रिय उग्रवादी संगठन PLFI यानी पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया ने एक बार फिर खनन कंपनियों और गाड़ी मालिकों को सीधी धमकी दी है। संगठन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 20 सितंबर 2025 से 30 सितंबर 2025 तक कोयला खनन का काम पूरी तरह बंद रहेगा। प्रेस विज्ञप्ति संगठन के जोनल कमिटी सदस्य श्रवन के नाम से जारी की गयी है।
विज्ञप्ति में संगठन ने साफ चेतावनी दी है कि इस दौरान एनटीपीसी, सीसीएल, बीजीजार, रितवीक, चंद्रगुप्त, एलेन्टी समेत सभी खनन कंपनियां अपना काम बंद रखें। साथ ही गाड़ी एसोसिएशन के अध्यक्षों और वाहन मालिकों को आदेश दिया गया है कि वे इस अवधि में ड्राइवरों को गाड़ी लेकर खदान में न भेजें।
संगठन ने कहा है कि यदि कोई कंपनी या गाड़ी मालिक इस आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके नुकसान की जिम्मेदारी वही खुद उठाएगा। प्रेस विज्ञप्ति में कंपनियों पर आरोप लगाया गया है कि वे बिना उचित मुआवजा दिए स्थानीय ग्रामीणों के घर, जमीन, कुआं, तालाब और चापाकल तक को नुकसान पहुंचा रही हैं।
PLFI ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस बल के सहारे खनन कार्य कराया गया तो कंपनियों को “बड़े नुकसान” का सामना करना पड़ेगा। संगठन ने यह भी कहा कि उनकी शिकायतें लगातार आती रही हैं, लेकिन कंपनियां दमनकारी नीति अपनाती रही हैं।
विज्ञप्ति में स्थानीय जनता से भी आह्वान किया गया है कि वे कंपनियों के खिलाफ आंदोलन को तेज करें और दलालों को चिन्हित करें। संगठन ने अंत में चेतावनी दी है कि अगर किसी कंपनी ने आदेश की अवहेलना की, तो उसके खिलाफ सीधे फौजी कार्रवाई की जाएगी।
PLFI के इस फरमान से खनन क्षेत्रों में काम कर रही कंपनियों और गाड़ी मालिकों में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन इस धमकी को गंभीरता से ले रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है।
Also Read : लोहरदगा में जंगली हाथियों का तांडव, कई घर तोड़े, बुजुर्ग को कुचलकर मा’र डाला