22 महीने बाद पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, 2 रुपए घटी कीमत

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का समय नजदीक है. कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है. इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है. नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो जायेगी. इससे पहले 22 माह पहले 21 मई, 2022 को पेट्रोल डीजल के दाम घटाए गए थे. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने लिखा कि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए कम कर प्रधानमंत्री ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के परिवार का हित और सुविधा उनका लक्ष्य है.