जेएसएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप

हजारीबाग : जिले में आज 1 नवंबर को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इसको लेकर गांधी मैदान में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे हुए थे. झारखंड सरकार और जेएसएससी के रवैया पर नाराजगी जताई गई. बता दें कि पिछले दिन जेएसएससी द्वारा नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए परीक्षा करवाई गई थी. लेकिन इस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का आरोप है कि एग्जाम के पूर्व ही प्रश्न पत्र लीक हो चुका था. साथ ही साथ विभिन्न पदों के लिए निकाली गई नियुक्तियों को सेटिंगगेटिंग करके मोटे रकम पर बेच दिया गया है. जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने आज प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें : CBSE Board Exam 2024 : खिलाड़ी छात्रों को 10वीं-12वीं की परीक्षा में विशेष छूट, बोर्ड ने 66 खेलों की जारी की लिस्ट