Bodh Gaya : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज यानी मंगलवार को बोधगया में प्रेस वार्ता के दौरान PM मोदी, NDA सरकार और CM नीतीश पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ चुनाव के समय बिहार आते हैं और फिर किए गए वादों को भूल जाते हैं. तेजस्वी ने 2014 के चुनावी वादों का हवाला देते हुए सवाल उठाया कि अब तक बिहार के लिए क्या किया गया? “चीनी और जूट मिलें फिर से शुरू क्यों नहीं हुईं? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?” उन्होंने कहा कि ये वादे सिर्फ चुनावी भाषणों में सीमित रह गए हैं, धरातल पर कोई काम नहीं हुआ.
“हम सब एक साथ हैं” – राहुल गांधी के समर्थन में बयान
राहुल गांधी के दलित छात्रावास दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा, “अगर देश में विपक्ष का नेता दलित छात्रावास नहीं जा सकता, तो यह कानून-व्यवस्था की विफलता है. हम सब एकजुट हैं और यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है.” तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि “हमारे सीएम अचेतावस्था में हैं. उनके रिटायर्ड अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. अपराध बेलगाम हो चुका है और कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह है.”
जनसुराज और नई पार्टियों पर टिप्पणी
तेजस्वी ने जनसुराज योजना और उभरती नई राजनीतिक पार्टियों को लेकर कहा कि “नई-नई पार्टियां बन रही हैं, लेकिन किसी के आने या जाने से सीट का नुकसान नहीं होता. जनता मालिक है.” उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के गांव में जनसुराज कार्यकर्ताओं को रोका गया, जिसे उन्होंने तानाशाही करार दिया.
भविष्य की योजनाओं का ऐलान
तेजस्वी ने अपनी संभावित सरकार की योजनाओं की झलक भी दी. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनी तो हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा, ‘माई बहन मान योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2500 दिए जाएंगे. पासी समाज के लिए ताड़ी को शराब से अलग किया जाएगा.” अंत में उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि “अब वक्त आ गया है कि 20 साल पुरानी खटारा सरकार को बदला जाए. इस बार बिहार की जनता बदलाव करेगी और हम सरकार में लौटेंगे.”
Also Read : BREAKING : शराब घोटाला मामले में IAS अधिकारी विनय चौबे अरेस्ट