Hazaribagh : हजारीबाग के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में गृह रक्षकों (होमगार्ड) की पारण परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 218 प्रशिक्षु जवानों ने शानदार परेड का प्रदर्शन कर अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग के DC शशि रंजन सिंह थे। उन्होंने परेड की सलामी ली और जवानों को उनके प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बधाई दी।
देश सेवा की शपथ दिलाई गई
परेड के समापन पर DC ने सभी प्रशिक्षु जवानों को देश, राज्य और समाज की सेवा के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “कठिन प्रशिक्षण के बाद जो शपथ आपने ली है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएं।”
उन्होंने जवानों से अपील की कि वे अपनी मर्यादा और जिम्मेदारी को समझें और शांति व सुरक्षा बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।
63 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण
होमगार्ड जिला समादेष्टा रोहित आनंद ने जानकारी दी कि सभी प्रशिक्षुओं को 63 सप्ताह तक इनडोर और आउटडोर प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें शस्त्र और गैर-शस्त्र दोनों तरह का अभ्यास शामिल था। इसके साथ-साथ उन्हें कानून-व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं से संबंधित विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।
फील्ड में सेवा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जवान : प्रशिक्षण प्रभारी
प्रशिक्षण प्रभारी पिंटू रजक ने बताया कि सभी जवानों ने पूरे समर्पण और मेहनत से प्रशिक्षण पूरा किया है। वे अब फील्ड में अपनी सेवा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Also Read : वृद्ध दंपति की नृशंस हत्या का खुलासा, दामाद गिरफ्तार