अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामला : पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव और सुनील यादव को अदालत ने किया भगोड़ा घोषित

रांची: अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव और सुनील यादव को पीएमएलए कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. इसके पूर्व दोनों के खिलाफ इडी के आवेदन पर अदालत ने 29 अक्तूबर को गैरजमानती वारंट जारी किया था. साहिबगंज एसपी से दोनों को गिरफ्तार करने को कहा गया था. जब दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है.

गौरतलब है कि अवैध खनन मामले में विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का सहयोगी होने की जानकारी के बाद दाहू यादव और सुनील यादव दोनों भाइयों को इडी ने समन जारी किया था. पहली बार दोनों इडी के पास पहुंचे और बताया कि उनके घर में एक व्यक्ति बीमार है. उनका इलाज कराने के बाद वे इडी के पास आयेंगे. उसके बाद इडी ने तीन बार समन जारी किया, लेकिन दोनों भाई इडी के समक्ष पेश नहीं हुए.