Palamu : पलामू जिले में दुष्कर्म के एक मामले को दबाने की कोशिश के आरोप में सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उन्हें लाइन क्लोज भी कर दिया गया है। यह कार्रवाई पलामू SP रीष्मा रमेशन ने की है।
वीडियो वायरल होने के बाद खुला मामला
मामला तब सामने आया जब दुष्कर्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो देखकर पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि थाना प्रभारी ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और मामले को दबाने की कोशिश की।
जांच में मिली कई गड़बड़ियां
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इस मामले को मैनेज करने के लिए पैसे का लेन-देन हुआ था। थाना प्रभारी ने केस की जांच एएसआई को सौंप दी, जबकि नियम के मुताबिक ऐसे मामलों की जांच सब-इंस्पेक्टर या उससे ऊंचे रैंक के अधिकारी को करनी चाहिए थी।
लाल जी सिंह को सौंपी गई जिम्मेदारी
संतोष गुप्ता के हटने के बाद लाल जी सिंह को सदर थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। अब वह इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Also Read : Green Energy : रिलायंस सौर ऊर्जा से बनाएगी 150 अरब यूनिट बिजली
Also Read : जमशेदपुर में ट्रैफिक कंट्रोल को मिला टेक्नोलॉजी का साथ, गूगल मैप का अब होगा इस्तेमाल…
Also Read : गला रेतकर युवक की ह’त्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस