‘फोटो सेशन बनकर रह जाएगा विपक्षी एकता की बैठक’, बीजेपी का तंज

रांची : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्ष की दूसरी बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु में होने जा रही है। बैठक आज 17 जुलाई से शुरू होकर कल 18 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान कांग्रेस, आरजेडी, सपा, जेएमएम और आप समेत 24 दल इस बैठक में शामिल होंगे।

झारखंड की बात करें तो सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में शामिल होंगे। वहीं भाजपा ने इस बैठक को फोटो सेशन वाला बैठक बताया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने कहा कि बैठक का परिणाम कुछ भी नहीं निकलने वाला है। यह सिर्फ फोटो सेशन बनकर रह जाएगा। जनता ने मूड बना लिया है कि फिर से एक बार मोदी के हाथों में कमान सौंपना है।

विपक्षी एकता की दूसरी महाबैठक बेंगलुरु में आज

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी पार्टी लगातार बैठकें कर रही है। पिछले महीने पटना में विपक्षी एकता की बैठक हुई। अब आज विपक्ष की दूसरी महाबैठक बेंगलुरु में होने वाली है। विपक्ष की दूसरी बैठक बेंगलुरु में शाम 6 बजे शुरू होगी। इसके लिए एजेंडा और मिनट टु मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है, ताकि इस बार विपक्षी एकता की दशा में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेंगलुरु के लिए रवाना

बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय संयुक्त विपक्ष की बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी 10 जनपथ से रवाना हो गए हैं। बेंगलुरु के फाइव स्टार होटल में दो दिनों तक चलने वाली बैठक में 26 पार्टियां शामिल होंगी। विपक्ष की इस बैठक में कई मुद्दों पर मंथन होगा। गठबंधन का नया नाम या फिर यूपीए ही रखने, सीट बंटवारे और संयोजक जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

ममता बनर्जी, केजरीवाल भी होंगे शामिल

टीएमसी नेताओं के शामिल होने पर सस्पेंस खत्म हो गया है। ममता बनर्जी दोपहर 1 बजे कोलकाता से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगी और भतीजे अभिषेक बनर्जी भी साथ होंगे। आम आदमी पार्टी ने भी बैठक में हिस्सा लेने का एलान किया है। अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा मीटिंग में शामिल होंगे।

विपक्ष की बैठक में जेडीएस नहीं होगा शामिल

बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी एचडी कुमारस्वामी ने कहा, विपक्ष ने कभी भी जेडीएस को अपना हिस्सा नहीं माना इसलिए जेडीएस के किसी भी महागठबंधन की पार्टी होने का कोई सवाल ही नहीं है। एनडीए ने हमारी पार्टी को किसी बैठक के लिए आमंत्रित नहीं किया है।