Jehanabad : बिहार के जहानाबाद जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने नर्सिंग होम संचालक मोहम्मद गुलफाम अंसारी की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को परसबिगहा थाना क्षेत्र के बभना-सिकरिया गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
परिजनों में मातम
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान अरवल जिले के गोहरा गांव निवासी मोहम्मद गुलफाम अंसारी के रूप में हुई। गुलफाम जहानाबाद शहर में सिटी नर्सिंग होम चलाता था। शव की शिनाख्त के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे और शव देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि गुलफाम की शादी 29 अक्टूबर को होने वाली थी और घर में तैयारियां चल रही थीं। इस घटना ने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया।
हत्या को बताया साजिश
परिजनों ने इस हत्या को पूर्व नियोजित साजिश करार दिया है। उन्होंने पुलिस से दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस की कार्रवाई
जहानाबाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस गुलफाम के बिजनेस पार्टनर और नर्सिंग होम के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही, आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कहा, “हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
Also Raed : रांची में एक और एनका’उंटर, कुख्यात प्रभात राम को लगी गो’ली