New Delhi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains 2026 का डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सेशन 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर, 2025 है।
परीक्षा की तारीखें
JEE Mains 2026 की पहले चरण की परीक्षा 21 से 30 जनवरी, 2026 के बीच आयोजित होगी। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा 1 से 10 अप्रैल, 2026 के बीच होगी।
एग्जाम सेंटर बढ़ाए जाएंगे
NTA ने बताया कि इस साल भी अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इसलिए शहरों में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि छात्रों को घर के पास ही सुविधा मिल सके। इसके अलावा, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए विशेष इंतजाम भी किए जाएंगे।

फॉर्म रिजेक्ट होने से बचने के लिए सर्टिफिकेट अपडेट जरूरी
NTA ने 29 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों से अपने डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने को कहा था। इसमें तीन मुख्य डॉक्यूमेंट शामिल हैं:
- आधार कार्ड
- UDID कार्ड
- कैटेगरी सर्टिफिकेट
छात्रों को आधार कार्ड की जानकारी सही करनी चाहिए, जिसमें नाम, जन्मतिथि, फोटो, पता और पिता का नाम सही हो। साथ ही जन्मतिथि 10वीं की मार्कशीट से मेल खानी चाहिए। दिव्यांग और रिजर्व कैटेगरी के छात्रों को भी अपने सर्टिफिकेट अपडेट और वैध कराना जरूरी है, ताकि बाद में आवेदन रिजेक्ट न हो।
क्या मैं ऐसा कर दूँ?

