Ranchi : रांची के सदर अस्पताल में जल्द ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने वाली है. यह रक्त संबंधी रोग जैसे सिकल सेल एनीमिया, विभिन्न तरह के बल्ड कैंसर और थैलेसीझारखंड से पीड़ित हजारों मरीजों के लिए राहत की खबर है. बोन मैरो ट्रांसप्लांट रक्त संबंधी गंभीर रोगों के इलाज में काफी कारगर भूमिका निभाता है. लेकिन यह सुविधा अब तक झारखंड या आसपास के राज्य के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं थी. जिसके लिए मरिजों को बड़े शहर जैसे वेल्लोर, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु जाना पड़ता था. जिसमें मरीजों को काफी परेशानियां होती हैं और पैसे भी खर्ज होते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, बाहर BMT कराने पर मरीज को लगभग 16 से 20 लाख रुपये खर्च करने पड़ते है. जो आम लोगों के लिए काफी बड़ी राशि है. सदर अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने पर ब्लड कैंसर या इससे जुड़े बीमारियों से मरीजों को राहत मिलेगी. बताया जा रहा है कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए देश के कई विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार हैं, जो रांची आकर ऑपरेशन करेंगे. जबकि मरीज की देखभाल स्थानीय स्टाफ ही करेगा. इसके लिए अस्पताल में विशेष वार्ड तैयार किया जाएगा और नर्सों को विशेष प्रशिक्षण भी दी जाएगी.
Also Read : चचेरे भाई ने शौच के बहाने उपेंद्र के साथ कर दिया ये काम
Also Read : PU में सीनेट चुनाव के लिए वोटिंग जारी, नतीजों की गिनती शाम में
Also Read : राजगीर में खिलाड़ियों को CM नीतीश देंगे यह तोहफा
Also Read : धनबाद में अवैध कोयला खनन बेधड़क जारी, BCCL को जंगल में मिली कई खदानें
Also Read : भारतीय और अमेरिकी टीम के बीच शतरंज महा-मुकाबला 4 अक्टूबर को
Also Read : जातिगत जनगणना तो महज शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है : तेजस्वी यादव
Also Read : वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास का आज होगा अंतिम संस्कार