डुमरी के संवेदनशील मोहल्ले में ड्रोन से निगहबानी, छत पर प्रोजेक्टाइल आइटम मिलने पर नोटिस

गिरिडीह: रामनवमी को लेकर गिरिडीह पुलिस अलर्ट पर है. हर एक संवेदनशील जगहों को ड्रोन कैमरे से निगहबानी की जा रही है. मंगलवार को डुमरी थाना क्षेत्र के हर इलाके को जांच की गई. ड्रोन से सभी रूटों का सत्यापन किया जा रहा है. जिनके भी छत पर कोई प्रोजेक्टाइल आइटम मिल रहा है, उन्हे नोटिस दे कर उसे हटाने का अनुरोध किया जा रहा है. इधर, गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि रामनवमी शांतिपूर्ण माहौल में मनाए. अफवाहों पर ध्यान देने की जगह स्थानीय थानों को सूचना दें. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर पुलिस रखे हुए है. सोशल मीडिया पर कंट्रोल रूम से नजर एक टीम लगातार बनाएं हुए है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी का महत्वाकांक्षी लक्ष्य : झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर जीत नहीं होगी आसान