Johar Live Desk : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अलकायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में 10 जगहों पर छापेमारी की। एनआईए के अनुसार, इस मामले में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की संलिप्तता सामने आई है।
एजेंसी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
NIAके मुताबिक, यह केस 2023 में दर्ज किया गया था, जिसमें चार बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद सोजिबमियान, मुन्ना खालिद अंसारी, अजरुल इस्लाम और अब्दुल लतीफ पर जाली भारतीय पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर भारत में घुसपैठ करने का आरोप है।

जांच में पता चला कि ये लोग प्रतिबंधित संगठन अल-कायदा से जुड़े हुए थे। वे बांग्लादेश में आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने और मुस्लिम युवाओं को भड़काने का काम करते थे।
NIAने इस मामले में 10 नवंबर 2023 को अहमदाबाद की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया था। एजेंसी अब जब्त किए गए साक्ष्यों की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
NIA Searches Multiple Locations in 5 States in Al Qaida Gujarat Terror Conspiracy Case pic.twitter.com/7T2G9tI3BN
— NIA India (@NIA_India) November 13, 2025
Also Read : सासाराम में स्ट्रांग रूम के पास हंगामा, ट्रक के घुसने से मचा बवाल
Also Read : बिहार चुनाव की मतगणना कल, केंद्र पर ये सामान ले जाना बैन

