Giridih (Goswami Naresh Nath) : गिरिडीह जिले में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त गोकुल मंडल के बेटे जितेंद्र कुमार के तौर पर की गई है, जो रानी खावा का निवासी था. घटना पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-जमुआ मुख्य मार्ग पर नावाडीह के पास हुई. मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र गिरिडीह स्थित संतपुरिया अस्पॉज फैक्ट्री के प्रोसेस डिपार्टमेंट में काम करता था. बीते 7 मई को उसकी शादी हुई थी. परिजनों ने बताया कि शादी के बाद नियम के तहत जितेंद्र को 15 दिन की छुट्टी मिलनी चाहिए थी, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उसे जल्द ही काम पर बुला लिया गया. इसी दौरान काम पर लौटते समय नावाडीह के पास उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
परिजनों ने फैक्ट्री के जीएम (GM) और प्रोडक्शन मैनेजर (PM) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि यदि उसे छुट्टी दी गई होती तो आज वह जीवित होता. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही पचम्बा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी. ग्रामीणों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में भाजपा ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
Also Read : चौकीदार बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी को लेकर DC की अध्यक्षता में बैठक
Also Read : भाजपा नेता बार-बार सेना का कर रहे अपमान, शीर्ष नेतृत्व दे रहा संरक्षण : झामुमो
Also Read : कोरोना के बढ़ते मामले फिर आए सामने : हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड अलर्ट पर
Also Read : रांची की साक्षी जैन फोर्ब्स थर्टी अंडर-30 एशिया 2025 लिस्ट में शामिल