Patna : बिहार की सियासत में एक बार फिर उबाल आ गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव के PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश कुमार पर दिए गए विवादित बयान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। तेजस्वी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी को ‘पॉकेटमार’ और नीतीश कुमार को ‘अचेत सीएम’ कहकर निशाना साधा, जिसके बाद NDA (बीजेपी, जदयू और लोजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पटना की सड़कों पर ‘मेरा बाप चारा चोर है, वोट दीजिए’ लिखे पोस्टर और कार्टून सामने आए हैं, जिनमें लालू यादव और तेजस्वी को निशाना बनाया गया है।
हमें पॉकेटमार PM और अचेत सीएम नहीं चाहिए : तेजस्वी
शुक्रवार को PM मोदी अपने बिहार दौरे पर सीवान के जसौली पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने करीब 10 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिसमें पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना भी शामिल था। PM ने अपने भाषण में राजद, कांग्रेस और लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। जवाब में लालू यादव ने मौसम के बहाने तंज कसा, लेकिन तेजस्वी ने PM पर पलटवार करते हुए कहा, “PM बिहार की जनता के पॉकेट से निकले धन पर बिहार आते हैं और जनता की गाढ़ी कमाई पर राजनीति करते हैं। हमें पॉकेटमार PM और अचेत सीएम नहीं चाहिए।”
एक कार्टून में देखा जा सकता है कि…
तेजस्वी के इस बयान ने NDA को हमलावर होने का मौका दे दिया। बीजेपी, जदयू और लोजपा के नेताओं ने एक स्वर में तेजस्वी के बयान की निंदा की। शनिवार को पटना के चौक-चौराहों पर बड़े-बड़े पोस्टर लग गए, जिनमें लिखा था, ‘मेरा बाप चारा चोर है, वोट दीजिए।’ एक कार्टून में लालू और तेजस्वी को भैंस पर बैठा दिखाया गया, जिसमें तेजस्वी के हाथ में कमान थी। हालांकि, इन पोस्टरों पर किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम नहीं लिखा गया।
लालू का परिवार हताश और निराश है : डिप्टी CM
बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, “लालू यादव का परिवार हताश और निराश है। अमिताभ बच्चन की एक फिल्म में उनके हाथ पर लिखा था ‘मेरा बाप चोर है,’ तेजस्वी का भी वही हाल होगा।” जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी के संस्कारों पर सवाल उठाते हुए कहा, “जैसा अन्न खाते हैं, वैसा ही संस्कार होता है। तेजस्वी एक सजायाफ्ता के बेटे हैं, उन्हें भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।”
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा…
BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “तेजस्वी के बयान से उनकी सोच और शिक्षा-दीक्षा का स्तर उजागर होता है। बिहार की जनता जानती है कि PM नरेंद्र मोदी और CM नीतीश कुमार उनके विकास के लिए काम कर रहे हैं।” बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने भी तेजस्वी की भाषा को अनुचित बताते हुए कहा, “राजनीति में मर्यादा का महत्व है। तेजस्वी जिस परिवार से आते हैं, उसकी भाषा की मर्यादा जगजाहिर है।”
Also Read : महिला की गो’ली मा’रकर ह’त्या, गांव में दहशत