रांची के तुपुदाना व खूंटी के हुंटार में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, खदान-क्रशर मालिकों को दी धमकी

Joharlive Team

रांची। नक्सलियों ने राजधानी के तुपुदाना और खूंटी के हुंटार इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। अहले सुबह पीएलएफआई नक्सली संगठन ने पोस्टरबाजी कर खदान-क्रशर मालिक को धमकी दिया है। घटना रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित टोरियन पब्लिक स्कूल के समीप जंगल इलाके में, तो दूसरा खूंटी के हुंटार में पोस्टरबाजी की। संगठन ने पोस्टर बाजी कर खदान मालिक और क्रशर मालिक को धमकी दिया है। नक्सली द्वारा पोस्टर में लिखा गया है कि खदान और क्रशर मालिकों को आदेश दिया गया है कि बिना संगठन के आदेश कोई भी काम शुरू नहीं होगा। संगठन के बिना आदेश काम शुरू हुआ तो अंजाम बुरा होगा। पोस्टर में नीचे निवेदक के तौर पर पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर विशाल जी का नाम है। सूचना मिलने के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मो तारिक समेत पुलिस फ़ोर्स और खूंटी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों जगहों से पोस्टर को जप्त कर लिया कर लिया है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों के सूचना पर रांची और खूंटी पुलिस मौके पर पहुंची है।

क्या लिखा है पोस्टर में
खदान मालिकों एवं मुंशियों आप लोगों को सूचित किया जाता है कि आप लोग संगठन से अनुमति बिना काम चला रहे हैं। आप लोगों से आग्रह है कि जल्द से संगठन से संपर्क करें। जब तक आप लोग संगठन से संपर्क नहीं करेंगे। सारा खदान का काम बंद रहेगा। नहीं बंद होने पर संगठन फौजी फरमान जारी किया जाएगा।
नोट :- पुलिस दलाली करने पर संगठन सजा-ए-मौत देगी।
पूर्वी छोटानागपुर सब जोनल कमांडर
विशाल जी

लाल सलाम