जमशेदपुर में जुलूस की शक्ल में नहीं निकलेगा मुहर्रम का अखाड़ा, शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

जमशेदपुर : मुहर्रम को लेकर आजाद नगर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी व सभी अखाड़ा समिति के सदस्य शामिल हुए।

बैठक में मूलभूत सुविधाओं पर विचार-विमर्श किया गया। जहां अखाड़ा समिति के सदस्यों ने बिजली, पानी और साफ-सफाई जैसी समस्याओं से सरकारी अधिकारियों को अवगत कराया। वहीं आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शांति समिति के अध्यक्ष मुख्तार आलम ने कहा कि इस वर्ष मुहर्रम जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाएगा। जहां सभी अखाड़ा अपने इमामबाड़ा के समीप ही करतब दिखाएंगे। जुलूस की शक्ल में कोई भी अखाड़ा नहीं निकलेगा।