
Johar Live Desk : असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे में निधन हो गया। 52 वर्षीय जुबीन, जिन्हें ‘या अली’ जैसे हिट गानों से देशभर में जाना जाता है, सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे। वहां डाइविंग के समय सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। रविवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया, जहां लाखों फैंस ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
View this post on Instagram
पत्नी गरिमा की अपील : शांति बनाए रखें
जुबीन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर फैंस से हाथ जोड़कर शांति बनाए रखने की अपील की। गरिमा ने कहा, “मैं सभी से एकजुट होने का अनुरोध कर रही हूं। जुबीन आखिरकार घर आ रहा है। जब वह हमारे साथ था, तो आप सभी ने उस पर प्यार और आशीर्वाद बरसाया था, और जुबीन ने हमेशा वही प्यार दिया। मुझे उम्मीद है कि उसका अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण होगा। पुलिस और राज्य के अधिकारी इस दौरान हमारा पूरा सहयोग कर रहे हैं।”
View this post on Instagram
गरिमा ने जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सिद्धार्थ, जो शुरू से ही उनके भाई जैसे रहे हैं, वे भी साथ आएंगे। आप सभी को याद होगा कि 2020 में, जब जुबीन को गंभीर दौरा पड़ा था, तो हमें उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई ले जाना पड़ा था। लॉकडाउन के दौरान, जब सब कुछ बंद था, सिद्धार्थ ने यह सुनिश्चित किया कि हमारे पास खाने-पीने की चीजें हों, और जुबीन को मुंबई से बस से वापस भी लाए।”
उन्होंने आगे कहा, “जब भी किसी ने सिद्धार्थ की आलोचना की, जुबीन हमेशा उसके साथ खड़ा रहा। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप सिद्धार्थ को जुबीन की अंतिम यात्रा का हिस्सा बनने दें। प्लीज मैं सभी से सिद्धार्थ के प्रति अपनी नकारात्मक भावनाओं को दूर करने की अपील करती हूं। कल मुझे अपने लोगों की जरूरत होगी, और मुझे सिद्धार्थ के सहारे की जरूरत होगी—उसके बिना, मैं सब कुछ नहीं संभाल पाऊंगी।”
सीएम और केंद्रीय मंत्री ने दी विदाई
गुवाहाटी में फैंस ने जुबीन की स्मृति में मोमबत्तियां जलाकर शोक व्यक्त किया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने आईजीआई एयरपोर्ट पर दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि दी। सीएम सरमा ने कहा कि जुबीन असम के पसंदीदा बेटों में से एक थे। उनका निधन असम की संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है।
इससे पहले, सीएम सरमा ने कहा कि जुबीन के अवशेषों को फैंस और शुभचिंतकों के अंतिम दर्शन के लिए रविवार को गुवाहाटी के सरुसजाई में अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा जाएगा।
असम सरकार का तीन दिवसीय राजकीय शोक
असम सरकार ने जुबीन गर्ग के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है। असम के सीएमओ ने कहा कि इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन, औपचारिक कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह नहीं होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और कहा कि जुबीन का संगीत सभी वर्गों में लोकप्रिय था।
जुबीन गर्ग ने असमिया, बंगाली, हिंदी समेत कई भाषाओं में 38,000 से ज्यादा गाने गाए। ‘या अली’ से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले जुबीन असम की सांस्कृतिक धरोहर थे। उनके निधन से पूरा सिनेमा जगत शोक में डूब गया है।
Also Read : GST कटौती के बाद अमूल ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाईं, उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत