Joharlive Desk : भारत द्वारा पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई जवाबी कार्रवाई के बाद देश में सुरक्षा स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान में मिसाइल हमले किए, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। सुरक्षा कारणों से भारत के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में स्थित कम से कम 18 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर जैसे अहम एयरपोर्ट्स शामिल हैं।
इस पूरे घटनाक्रम का सीधा असर हवाई सेवाओं पर पड़ा है। अब तक 200 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। अकेले इंडिगो एयरलाइंस ने 165 फ्लाइट्स कैंसिल की हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से भी 35 से ज्यादा उड़ानें (23 डिपार्चर, 8 अराइवल और 4 इंटरनेशनल) रद्द की गई हैं।
इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर के लिए सभी उड़ानें मंगलवार को रद्द कर दीं। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें।
एयर इंडिया, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी कई उड़ानें रद्द की हैं और यात्रियों को फुल रिफंड या वैकल्पिक उड़ानों का विकल्प देने की बात कही है। वहीं, कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी हैं।
Also Read : बोरिंग गाड़ी चालक की मौ’त, पुलिस पर गंभीर आरोप
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर : जम्मू-कश्मीर के CM बोले – पाकिस्तान को पहले नीचे रखनी होगी बंदूक
Also Read : CGBSE बोर्ड के 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी एक्टरों ने क्या कहा… जानिये
Also Read : PM मोदी ने 3 देशों की यात्रा रद्द की
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने लिखा – आतंकवाद को जड़ से खत्म करेंगे…
Also Read : IPL 2025 : ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी KKR और CSK, जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : हेमंत सरकार की कैबिनेट बैठक की तारीख में बदलाव… जानें कब
Also Read : एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर भारत की 11 एयरपोर्ट्स बंद…
Also Read : बच्चा चोर समझ ह’त्या कर दफना दी बॉडी, 10 दिन बाद कैसे हुआ खुलासा… जानें
Also Read : जैश-लश्कर और हिज्बुल के ठिकाने तबाह, 90 आतंकवादी ढेर