Ranchi : झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य का हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर इलाज से जुड़ी जानकारी हासिल की। जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री को अस्पताल में उचित चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं और उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। इस मौके पर मंत्री के बेटे सोमेश सोरेन भी मौजूद थे।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि “मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि रामदास सोरेन जी जल्द से जल्द स्वस्थ हों और पहले की तरह सक्रिय रूप से राजनीति में अपना योगदान दें।” राज्य सरकार और उनके समर्थकों की ओर से भी शिक्षा मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
Also Read : मसौढ़ी की सविता देवी को राष्ट्रपति भवन से मिला न्यौता, विशेष डिनर समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि होंगी शामिल
Also Read : राजभवन के पास अनुसूचित जाति समाज का धरना, बाउरी बोले- SC लोगों के साथ हो रहा भेदभाव
Also Read : लातेहार पुलिस को मिली सफलता, आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार व हथियार जब्त
Also Read : लोहरदगा में आकांक्षा हाट का शुभारंभ, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बेहतर बाजार
Also Read : 15 लाख की चोरी का खुलासा, पांच अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे