देवघर: कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर मेघा डेयरी की पहल, वैक्शिन लगाने वाले परिवार को दिया जाएगा उपहार के तौर पर पेड़ा

देवघर जिला में शत प्रतिशत कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर मेघा डेयरी ने अनूठी पहल की है। इसके तहत कोरोना वैक्सीन लगाने वाले परिवार के सभी सदस्यों को प्रति सदस्य 100 ग्राम पेड़ा उपहार स्वरुप दिया जाएगा।

मेघा डेयरी के यूनिट इंचार्ज मिलन मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेघा डेयरी की देवघर यूनिट जिला में शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है। इसके तहत जिस परिवार के कम से कम चार सदस्यों द्वारा वैक्सीन लगवाया जाएगा।

उन परिवार के सभी सदस्यों को प्रति सदस्य 100 ग्राम पेड़ा का पैकेट और लस्सी का पैकेट उपहार स्वरुप दिया जाएगा। इसके लिए परिवार के किसी एक सदस्य को वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। उपहार के तौर पर मिलने वाला पेड़ा और लस्सी मेघा डेयरी के देवघर प्लांट से दिया जाएगा।