Jamshedpur: सिदगोड़ा में विवाहिता स्नेहा श्रीवास्तव का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया। शादी के बाद से ही स्नेहा को ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग और प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। सोमवार को उसके मायके वालों को स्नेहा की मौत की जानकारी मिली।
मायके से आए परिजन बागबेड़ा से सिदगोड़ा पहुंचे और शव को TMH में शीत गृह में रखा गया।
स्नेहा के भाई ने बताया कि उनकी बहन की शादी आठ साल पहले निखिल श्रीवास्तव से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करते रहे और स्नेहा को प्रताड़ित किया गया। जब परिजन सिदगोड़ा पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि स्नेहा का शव फंदे से लटका हुआ था और शरीर पर मारपीट के निशान थे। भाई नितेश श्रीवास्तव के अनुसार, शरीर पर चोट के निशान से पता चलता है कि उसे बेल्ट से पीटा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि स्नेहा और निखिल की कोई संतान नहीं है।
परिजन आरोप लगा रहे हैं कि स्नेहा की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है।