मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, खरीफ फसलों की ऋण चुकाने की अंतिम तिथि अब 15 अप्रैल

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 15 अप्रैल कर दी गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने कहा कि खरीफ फसलों का ऋण चुकाने की अवधि आज समाप्त हो रही है, इसलिए अब खरीफ फसल की ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल तक किए जाने का आज निर्णय किया है, ताकि सुविधा से किसान अपना ऋण चुका सकें और वो डिफाल्टर ना हों।

उन्होंने कहा कि निश्चित तिथि तक के ब्याज की जितनी भी राशि होगी, वह सरकार भरवाएगी, ताकि किसान 15 अप्रैल तक सुविधा से अपना ऋण जमा कर सकें।