लोबिन हेम्ब्रम ने रैली में शामिल होने से किया इंकार, कहा- झामुमो को उलगुलान करने की जरूरत क्यूं!  

पाकुड़ : बोरियो विधानसभा के जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने पाकुड़ में एक प्रेस वार्ता में कहा कि कल 21 अप्रैल को रांची में आयोजित होने वाली  न्याय उलगुलान रैली में वे शामिल नही होंगे. उन्होंने कहा कि मैं आखिर न्याय उलगुलान रैली में क्यों जाऊं. ऐसी क्या कमजोरी आ गई है झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में कि पूरे गठबंधन के साथ वहां उलगुलान कर रहे हैं. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अकेला सक्षम नहीं  था क्या. उन्होंने कहा कि जब गुरुजी अकेले झारखण्ड राज्य अलग का आंदोलन कर रहे थे तब तो उनके साथ कोई नहीं था,कोई गठबंधन भी नहीं था, लेकिन वह लड़ाई सच्चाई की लड़ाई थी.

उन्होंने कहा कि गुरुजी की अगुवाई में बहुत लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है. बहुत लोगों पर केस भी चला. बहुत बच्चे अनाथ भी हुए, तबग जाकर फिर राज्य अलग हुआ. तो फिर कौन सी बात की कमजोरी है झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में, ऐसा क्या जरूरत पड़ गया उलगुलान करने की. इसलिए हम नहीं जाने वाले हैं कार्यक्रम में. आगे उन्होंने कहा कि उलगुलान करिए आप स्वतंत्र हैं. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का मामला अभी न्यायालय में है. आगे जो होने का है होगा.

ये भी पढ़ें : पाकुड़ डीसी ने की खनन टास्क फोर्स के साथ बैठक, अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें : न्याय उलगुलान रैली पर बोले बाबूलाल, सनातन विरोधियों का लगने वाला है जमघट