लोगों की सुनी गई समस्याएं, विभिन्न योजनाओं का मिला लाभ 

बोकारो: झारखंड सरकार के आदेशानुसार नगर परिषद, फुसरो द्वारा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम ढोरी खास, वार्ड संख्या 28 में शिविर लगाकर किया गया. इस दौरान फुसरो नगर परिषद के पूर्व चैयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, नोडल अधिकारी सुजीत त्रिवेदी, राजू दिगार आदि शामिल हुए. कैम्प को संबोधित करते हुए नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा इस तरह के आयोजन से असहाय, जरूरतमंद लोगों का सरकारी कार्य ससमय हुआ है. आम जनमानस को इससे काफी लाभ पहुंचा हैं. नगर परिषद के 28 नंबर वार्ड में कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो लोगों को लाभ पहुंचा हैं. नगर परिषद, फुसरो के पदाधिकारियों के द्वारा सभी आवेदनों को नियमाकुल निष्पादन किया गया.

उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि झारखंड सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों को पहुंचा रही हैं. झारखंड सरकार आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिससे सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा. नोडल पदाधिकारी सुजीत त्रिवेदी ने कहा कि वार्ड संख्या 01- 28 तक कैम्प का आयोजन सफल तरीके से किया गया. जिसमें जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, सावित्रीबाई फुले योजना, वाटर कनेक्शन, होल्डिंग टैक्स, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान कार्ड आदि के लिए कार्य किया गया.  साथ ही सभी जरूरतमंद लोगों को कम्बल का वितरण किया गया. आज के कैम्प में 16 विकलांग प्रमाण पत्र आवेदन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 22 आवेदन, विकलांग पेंशन-01, आयुष्मान कार्ड के 09 आवेदन, ग्रीन कार्ड 03 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं 160 कम्बल का वितरण किया गया.

कैम्प में डॉ पल्लवी, रणविजय कुमार, सुमित, मधु सिंह, तलत प्रवीण, लक्ष्मी सिंह, रेखा देवी, बीएलओ प्रेमलता देवी, तपन कुमार अड्डी आदि शामिल हुए.