Kaimur : बिहार के कैमूर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब ठनके की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य जख्मी हो गईं। यह घटना मोहनियां थाना क्षेत्र के दनियालपुर कुरई गांव में सुबह 6:02 बजे हुई। मृतक महिलाओ की शिनाख्त मंगरी देवी (45), कुमारी देवी (40) और परमशीला देवी (45) के तौर पर की गई है। सभी महिलाएं धान की फसल की सोहनी करने जा रही थीं, तभी तेज बारिश और गरज के साथ ठनका गिरा। छिपने की जगह न होने के कारण यह हादसा हुआ।
जख्मियों का अस्पताल में इलाज
जख्मी महिलाओं में गीता देवी (40), जानकी देवी (45), कुंती देवी (40), मीरा देवी (35) और पुष्पा देवी (40) शामिल हैं। इनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। सभी जख्मी और मृतक दनियालपुर कुरई गांव की निवासी हैं।
मुआवजे की मांग
घटना की सूचना मिलते ही सीओ पुष्पलता कुमारी और थानेदार प्रियेश प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने की कोशिश की जाएगी। हालांकि, जिला पार्षद गीता पासी ने मांग की कि जब तक मुआवजे का चेक नहीं मिलता, बॉडी पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजे जाएंगे। उन्होंने बेलौड़ी में मृत बच्चे के परिवार को मुआवजा न मिलने का उदाहरण भी दिया। बाद में, थानेदार ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।
Also Read : वरिष्ठ राजद नेता राधे प्रसाद यादव का निधन, TMH में थे इलाजरत