कुहासे से जीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल जाने वाले बच्चों का हाल बेहाल

बोकारो : जिले के पेटरवार प्रखंड मे कुहासे से जीवन हुआ अस्त-व्यस्त हो गया है. इतना गहरा कुहासा छाया हुआ है कि सामने कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है. वहीं, स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों का कहना है कि कुहासा इतना गहरा है कि सड़क तक दिखाई नहीं दे रही है. ठंड भी ज्यादा लग रही है. इस तरह का कुहासा रहने से हमलोगों को स्कूल आने में बहुत ही दिक्क़त हो रहा है.

वहीं, ग्रामीण महिलाओं ने बच्चों को स्कूल छोड़ने के दौरान बात बताई कि सुबह से ही इतना गहरा कुहासा है कि हमलोगों को भी काफी दिक्क़तें हो रही हैं लेकिन बच्चों के भविष्य की बात है. इसलिए हमलोग भी बच्चों को स्कूल स्वयं पंहुचा रहे हैं. सड़क दिखता ही नहीं है, ये कुहासा सुबह से शाम तक छाया रहता है. कितने दिनों तक ये रहेगा. इसका कोई अता-पता नहीं है ठंड भी काफी है.