अवैध खनन मामले में पूर्व विधायक सवालों का जवाब देने पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ शुरू

रांची : साहिबगंज में एक हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में पूर्व विधायक राज किशोर यादव उर्फ पप्पू यादव ईडी कार्यालय पहुंचे है. ईडी के अधिकारियों के सवाल का जवाब देंगे. पूर्व विधायक से पूछताछ शुरू हो गयी है.

मालूम हो कि 5 जनवरी को ईडी ने समन कर पूर्व विधायक को पूछताछ के लिए हिनू स्थित कार्यालय बुलाया था. सूत्र बताते है कि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पूर्व विधायक राजकिशोर यादव अवैध पत्थर खनन की कमान संभाली थी. यह भी बताया जाता है कि पूर्व विधायक साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव के काफी करीबी है.

इसे भी पढ़ें: अवैध खनन मामले में पूर्व विधायक से आज ईडी करेगी पूछताछ