
रांची : भाजपा अपने संगठन के कामकाज को लेकर काफी गोपनीतयता बरतती है. झारखंड में भी भाजपा के अंदर चल रही कई बातें मीडिया के सामने नहीं आ पाती है, लेकिन दो दिन पहले संगठन के दो महत्वपूर्ण गोपनीय पत्र वायरल हो गये. चुनाव के समय इस तरह पत्रों के वायरल होने से कई सवाल उठने लगे हैं. भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने 20 मई को हजारीबाग के पूर्व सांसद जयंत सिन्हा और धनबाद के विधायक राज सिन्हा को शो कॉज कर जवाब मांगा था, लेकिन यह पत्र वायरल हो गये. वहीं आदित्य साहू ने इसपर सफाई दी है कि पत्र भेजने में पूरी गोपनीयता बरती गई थी. दोनों पत्र रांची से नहीं बल्कि हजारीबाग और धनबाद से वायरल हुए हैं.
पूर्व सांसद जयंत सिन्हा ने प्रदेश मुख्यालय से मिले शो कॉज का जवाब भेज दिया है. उन्होंने अपने पत्र के जरिये संगठन को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. वहीं धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी पत्र का जवाब भेज दिया है. प्रदेश मुख्यालय को पत्र मिल गया है. पार्टी जल्द ही इसपर आगे का फैसला लेगी.
इसे भी पढ़ें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण