Sahibganj : झारखंड के साहिबगंज जिले में जमीन विवाद ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया। तालझारी थाना क्षेत्र के दुधकोल गांव में बुधवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान एक ही परिवार के सदस्यों के तौर पर की गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्याकांड जमीन विवाद को लेकर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही तालझारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच, मुख्य आरोपी ने थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
Also Read : 75% दिव्यांग बन चुका सुमन प्रजापति ऑस्ट्रेलिया में दिखायेगा अपना जलवा
Also Read : राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर भागलपुर में जोर-शोर से तैयारियां
Also Read : आज नेमरा में सुबह का सूरज भी उदास था : CM हेमंत सोरेन
Also Read : सांप के डसने से 11 वर्षीय बच्ची की मौ’त, इलाके में शोक की लहर
Also Read : SC का चुनाव आयोग को सख्त निर्देश : 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने की दें पूरी जानकारी
Also Read : बिहार-झारखंड में रिलायंस जियो फिर बना नंबर वन, जोड़े 2.48 लाख नए ग्राहक