सम्मान समारोह के दौरान टूट गया मंच, बाल-बाल बचे श्रम मंत्री

पलामू: श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. जहां कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया. इस घटना में मंत्री सत्यानंद भोक्ता बाल-बाल बच गए. इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि कुछ देर बाद कार्यक्रम फिर से शुरू हुआ और मंत्री ने आमलोगों को संबोधित किया. पूरा मामला पलामू के पांकी प्रखंड के सगालिम का है. जहां पर श्रम मंत्री के दो कार्यक्रम पहले से तय थे.

पहले से तय था कार्यक्रम

श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता का शुक्रवार को पलामू के पांकी और तरहसी प्रखंड में कार्यक्रम निर्धारित था. कार्यक्रम के तहत मंत्री सत्यानंद भोक्ता सबसे पहले पांकी पहुंचे. पांकी में मंत्री ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले लोगों के साथ संवाद किया और उनके बीच किट का वितरण किया. वहीं पांकी में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता सगालिम पहुंचे. सगालिम में कौशल उत्सव कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह चल रहा था. इसी क्रम में मंच टूट गया. मंच टूटने के बाद अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने मंत्री को बाहर निकाला. जिला श्रम पदाधिकारी एतवारी महतो ने बताया कि देर रात बारिश हुई थी. बारिश के बाद मंच का बांस जमीन में धंस गया, जिसके बाद मंच टूट गया. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.