झारखंड पार्टी 6 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, हजारीबाग, चतरा और सिंहभूम के प्रत्याशियों की घोषणा

रांची : झारखंड पार्टी की बैठक अध्यक्ष एनोस एक्का के नेतृत्व में हुई. जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की गई. एनोस एक्का ने कहा कि कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी की जा रही है. इसके बाद आने वाले दिनों में अन्य सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. संसदीय बोर्ड की बैठक हुई है. जिसमें कुछ नामों पर सहमति बनी है. चतरा, सिंहभूम और हजारीबाग से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. सिंहभूम से चित्रसेन सिंकू, चतरा से दर्शन गंझू और हजारीबाग से राजकुमार उर्फ बबलू कुशवाहा उम्मीदवार होंगे.

जल, जंगल, जमीन बचाने की है लड़ाई

पार्टी के अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जल, जंगल, जमीन लूटने से बचे. हक और अधिकार के साथ रोजगार मिले. जल जंगल, जमीन लूटने से बचाने के लिए हमारी लड़ाई है और वह जारी रहेगी. जेएमएम ने झारखंड को लूटने का काम किया. हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य को बर्बाद करने का काम किया है. वहीं बीजेपी पर नेताओं ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी जुमलाबाजी पार्टी है. युवा बेरोजगार है और महंगाई चरम पर है. बीजेपी ढोंगी पार्टी है इसलिए धर्म के नाम पर तोड़ने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें : सिंहभूम के चुनावी ‘अखाड़े’ में गीता बनाम जोबा, आसान नहीं ‘महासंघर्ष’