Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती और पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली झारखंड पात्रता परीक्षा (JET)-2025 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान 7 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा।
- आवेदन में किसी तरह की गलती पाए जाने पर अभ्यर्थियों को 8 से 10 अक्टूबर तक सुधार का अवसर मिलेगा।
परीक्षा का पैटर्न
- परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन मोड में OMR शीट पर ली जाएगी।
- इसमें दो पेपर होंगे –
- पहला पेपर (जनरल एबिलिटी) : 50 प्रश्न, 100 अंक
- दूसरा पेपर (चुना हुआ विषय) : 100 प्रश्न, 200 अंक
- परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे होगी।
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।
- निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
आवेदन शुल्क (श्रेणीवार)
- अनारक्षित (सामान्य) : 575 रुपए
- बीसी-I, बीसी-II, ईडब्ल्यूएस : 300 रुपए
- एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर : 150 रुपए
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगा।
43 विषयों के लिए परीक्षा
इस बार कुल 43 विषयों के लिए यह पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है। खास बात यह है कि इसमें कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यानी किसी भी उम्र का अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकता है। हालांकि, परीक्षा बेहद प्रतिस्पर्धी होगी क्योंकि केवल 6 प्रतिशत उम्मीदवारों का ही चयन किया जाएगा।
विवादों में रही थी पहली परीक्षा
गौर करने वाली बात यह है कि झारखंड पात्रता परीक्षा पहली बार साल 2008 में कराई गई थी। उस समय बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई थीं। यहां तक कि आयोग के दफ्तर से परीक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी गायब हो गए थे। इस मामले में लालपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी और वर्तमान में इसकी जांच सीबीआई कर रही है।
Also Read : त्योहारों पर यात्रियों के लिए विशेष रेल सेवाएं, कई ट्रेनें रद्द व री-शेड्यूल