जामताड़ा: कोलकाता पुलिस ने मारा छापा, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा: पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने जामताड़ा में छापेमारी की है। टीम ने मिहिजाम पुलिस की मदद से मिहिजाम से एक तथा जामताड़ा से 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को जामताड़ा SDJM की अदालत से पेश कर पुलिस 3 दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले गई। छापेमारी की यह कार्रवाई शनिवार देररात की गई। रविवार को टीम इन्हें अपने साथ ले गई। इस छापेमारी में कोलकाता पुलिस के SI प्रीतम कुमार बिस्वास, सर्जेंट आलोक सरकार, ASI जितेंद्र राय, आरक्षी तपन घोष, अपूर्व घोष के साथ मिहिजाम व जामताड़ा पुलिस के ASI प्रभात कुमार, चन्दन सिंह, देवजीत सिंह शामिल रहे। पकड़े गए आरोपियों में मिहिजाम पोखरतल्ला निवासी 46 वर्षीय मनोज कुमार दास, जामताड़ा निवासी उत्तम दास, सखी चन्द्र दास, रामु दास शामिल है।

इनके खिलाफ कोलकाता के बोउबाजर थाना में पिछले वर्ष 75 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप है। इसके खिलाफ कांड संख्या 290/21, भादवि की धारा 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। यह सभी आरोपी एक वर्ष से पुलिस को चकमा दे रहे थे।