जैक 12वीं का रिजल्ट जारी, आर्ट्स में 93.16 और कॉमर्स में 90.60 फीसदी बच्चे पास

रांची : झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट क्लास-12 के साइंस, आर्ट्स और कामर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. काउंसिल की ओर आधिकारिक जानकारी मंगलवार, 30 अप्रैल को जारी की गई. बता दें कि जैक की ओर से 12वीं के रिजल्ट की तारीख व समय के लिए अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई थी. झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा हो जाने के बाद अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट पेज पर रोल नंबर और रोल कोड की डिटेल भरकर सबमिट करके देख सकते हैं. इस बार की परीक्षा में आर्ट्स के छात्र-छात्राएं सबसे आगे हैं. आर्ट्स में 93.16 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि कॉमर्स में 90.60 फीसदी और साइंस में 72.7 फीसदी छात्र-छात्राए पास घोषित किए गए हैं. इस साल 40.78 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से और 55.71 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन से पास किया है.