JAC 10वीं का रिजल्ट ऑउट, 90.39% हुए पास, यहां से देखें परिणाम

रांची : झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. छात्रों का परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. http://jacresults.comऔर http://jac.jharkhand.gov.in पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

ऐसे करें JAC 10वीं का रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट http://jacresults.comपर जाएं.
  • होमपेज पर जेएसी 10वीं परिणाम 2024 के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा.
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सब्मिट करें.
  • जेएसी 10वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें.

JAC कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. झारखंड मैट्रिक परीक्षा 2024 में 4.2 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए. जेएसी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 (जेएसी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024) राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. वहीं मैट्रिक के लिए 1238 और इंटरमीडिएट के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाज़ी

मैट्रिक परीक्षा में 4 लाख 18 हजार 623 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें इनमें 2 लाख 5 हजार 110 बच्चे फर्स्ट डिवीजन आए. सेकंड डिवीजन- एक लाख 53 हजार 33 छात्र और 19 हजार 555 बच्चों को थर्ड डिविजन प्राप्त किए है. मैट्रिक परीक्षा में फिर एक बार लड़कियों ने बाज़ी मारी है. इसमें लड़कियों का सफलता प्रतिशत 91% जबकि लड़कों का सफलता प्रतिशत 89.70% रहा. बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में जमशेदपुर ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर हजारीबाग, गिरिडीह तीसरे स्थान पर, लातेहार चौथे स्थान पर, मैट्रिक परीक्षा में सबसे फिसड्डी देवघर जिला रहा.

इसे भी पढ़ें: MP के अति नक्सल प्रभावित बालाघाट के दुगलाई बूथ पर दो घंटे में ही 100 फीसदी मतदान