New Delhi : राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को IRCTC होटल घोटाला मामले में आरोप तय करने का फैसला टाल दिया है। यह मामला लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार और अन्य के खिलाफ है। अदालत ने सीबीआई से कुछ स्पष्टीकरण माँगा है और अगली सुनवाई 5 अगस्त को तय की है।
यह मामला IRCTC के दो होटलों बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी के रखरखाव के टेंडर में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है। सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव को इस सौदे के बदले तीन एकड़ जमीन बेनामी तरीके से मिली थी।
सीबीआई ने अपनी दलील में कहा कि सभी 14 आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। वहीं, लालू यादव की ओर से कहा गया कि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है और उन्हें बरी किया जाना चाहिए। सीबीआई ने 7 जुलाई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी और कई ठिकानों पर छापे मारे थे। अब अदालत 5 अगस्त को अगली सुनवाई में फैसला सुना सकती है कि आरोप तय होंगे या नहीं।
Also Read : जमीन विवाद में दो लोगों को दिनदहाड़े मा’री गई गो’ली, एक की मौ’त, दूसरा जख्मी
Also Read : झारखंड में संस्थाओं के निबंधन के लिए नए नियम लागू, हर साल देनी होगी विदेशी फंडिंग की जानकारी