Johar Live Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रविवार को डबल हेडर मुकाबलों की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक मैच से होगी. यह मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां अजिंक्य रहाणे KKR की कमान संभालेंगे, वहीं संजू सैमसन RR का नेतृत्व करेंगे.
दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में संघर्षरत
KKR ने अब तक 10 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 9 अंकों के साथ वे पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर हैं और उनका नेट रन रेट +0.271 है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की स्थिति और भी खराब है. 11 मैचों में महज 3 जीत के साथ RR 6 अंकों पर है और -0.780 के नेट रन रेट के साथ 8वें पायदान पर खिसक गई है.
पिच रिपोर्ट : स्पिनरों का जलवा
ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों को भी यहां अच्छी टर्न मिलने की संभावना है. पावरप्ले में रन बरसने की उम्मीद की जा सकती है, वहीं बाद में स्पिनर्स का दबदबा रह सकता है. इस दिन के मैच में ओस की भूमिका नहीं होगी, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.
मौसम का मिज़ाज : दूसरी में आ सकती है बाधा
कोलकाता का मौसम आज मैच को लेकर थोड़ी चिंता जरूर पैदा कर रहा है. हाल ही में इस मैदान पर एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है. हालांकि आज का मुकाबला दिन में होगा, इसलिए पहले हाफ में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. लेकिन शाम होते-होते बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे दूसरी पारी प्रभावित हो सकती है.
संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी/संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, मोईन अली, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती.
Also Read : टॉप 10 बिल्डर माफिया प्रभात कुमार रंजन रांची से धराया, करोड़ों की ठगी का है इल्जाम