Sitamarhi : बिहार के सीतामढ़ी शहर में बीती देर रात इंटर के एक छात्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी छात्र की पहचान 17 साल के सुशील कुमार के तौर पर की गई है। वह सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गांव निवासी विजय महतो का इकलौता बेटा है। घटना मेहसौल थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास राजोपट्टी मोहल्ले से सामने आई है। सुशील इंटर में साइंस का छात्र है और वह सीतामढ़ी में किराए के लॉज में रहता था।
घटना का विवरण
घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। सुशील के साथ लॉज में रहने वाले छात्र अनमोल कुमार ने मीडिया को बताया कि जब वह बाहर निकला तो उसने सुशील को बाथरूम के पास सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा देखा। आनन-फानन में अन्य छात्रों की मदद से उसे शहर के रिंग बांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टर वरुण कुमार के अनुसार सुशील के सिर के बाएं हिस्से में गोली लगी है और उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सुशील के माता-पिता अस्पताल पहुंचे। सुशील की मां संगीता देवी फूट-फूटकर रो पड़ीं और बोलीं, “चार बेटियों के बाद बस यही एक बेटा है।”
पुलिस जांच शुरू, दो छात्र हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही सदर SDPO रामकृष्ण और मेहसौल थानेदार इंस्पेक्टर फैराज हुसैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर दो छात्रों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। SDPO ने मीडिया को बताया कि गोली पास से मारी गई है और प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इसमें साथ पढ़ने वाले छात्रों की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है।
Also Read : पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के PA समेत आठ ठिकानों पर ED की रेड