New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने राधाकृष्णन का सभी सांसदों से परिचय कराया और उन्हें सम्मानित किया।
बैठक संसद पुस्तकालय भवन में हुई, जहां प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, किरण रिजिजू, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, एल मुरुगन, संबित पात्रा और कई अन्य सांसद मौजूद थे।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi and NDA leaders felicitate Maharashtra Governor and NDA candidate for Vice Presidential post, CP Radhakrishnan, at the meeting of NDA Parliamentary Party pic.twitter.com/BXT3wS7GOp
— ANI (@ANI) August 19, 2025
पीएम मोदी ने बताई राधाकृष्णन की विशेषताएं
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के ओबीसी वर्ग से आते हैं और एक जमीनी, ईमानदार और अनुभवी नेता हैं। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का जीवन पूरी तरह से समाज और देश की सेवा को समर्पित रहा है। पीएम ने सभी सांसदों से अपील की कि NDA उम्मीदवार को सर्वसम्मति से समर्थन दें।
कोई विवाद नहीं, कोई दाग नहीं: रिजिजू
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राधाकृष्णन का स्वागत पूरे उत्साह से किया गया और सभी सांसदों ने उनके नाम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन एक साफ-सुथरी छवि वाले नेता हैं, जिन पर कोई विवाद या भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।
20 अगस्त को भरेंगे नामांकन
सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त, बुधवार को सुबह 11 बजे उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर करीब 160 सांसदों की मौजूदगी की संभावना है। उनके साथ 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक रहेंगे।
9 सितंबर को होगा चुनाव
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा। चुनाव अभियान के प्रबंधन की जिम्मेदारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी गई है, जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू राधाकृष्णन के चुनाव एजेंट होंगे।