अगर आपात स्थिति में आपको पुलिस की मदद चाहिये, तो डायल करें 112

लातेहारः लातेहार राज्य में आपात स्थिति में आम लोगों को पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बुधवार को डायल-112 की शुरुआत की. इसका पोस्टर भी जारी किया. एसपी ने लोगों से अपने मोबाइल में डायल-112 ऐप डाउनलोड करने की अपील की है. डायल-112 एक इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) है.  इसकी शुरुआत पूरे प्रदेश में हो चुकी है. यह ऐप डायल-100,101,108 आदि की तरह ही काम करेगा. उन्होंने बताया कि रांची में ईआरएसएस सेवा का हेल्प डेस्क बनाया गया है.

जिला स्तर पर गठित डीसीसी से सीधा संपर्क रहता है ईआरएसएस से प्राप्त जानकारी जिला स्तर पर संबंधित डीसीसी को हस्तांतरित की जाती है. जिला स्तरीय डीसीसी समस्याओं का पता लगाते हैं और संबंधित पुलिस स्टेशन, पीसीआर या राजमार्ग गश्ती वाहन को सूचित करते हैं. डीसीसी ईआरएएस हेल्प डेस्क को मामले के निष्पादन की जानकारी प्रदान करता है.