Johar Live Desk : इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने जून 2025 में आयोजित की गई CMA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद से ही बड़ी संख्या में उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने मार्क्स चेक कर रहे हैं।
जारी आंकड़ों के अनुसार, इंटरमीडिएट परीक्षा के ग्रुप 1 में कुल 26,974 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,864 उम्मीदवार पास हुए। इस ग्रुप में पास होने का प्रतिशत 10.62 रहा। वहीं ग्रुप 2 में 15,333 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 4,664 छात्र सफल रहे। इस ग्रुप में पास प्रतिशत 30.42 रहा। दोनों ग्रुपों में सम्मिलित 9,998 छात्रों में से 864 उम्मीदवार किसी एक ग्रुप में जबकि 1,375 दोनों ग्रुपों में सफल हुए हैं।
फाइनल कोर्स की बात करें तो ग्रुप 3 में 10,503 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 1,701 परीक्षार्थी सफल हुए। इस ग्रुप में पास होने का प्रतिशत 16.20 रहा। वहीं ग्रुप 4 में 4,458 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 1,108 पास हुए। यहां पास प्रतिशत 24.85 रहा। दोनों ग्रुपों में परीक्षा देने वाले 3,493 उम्मीदवारों में से 478 किसी एक ग्रुप में जबकि 651 छात्र दोनों ग्रुपों में सफल घोषित किए गए हैं।
संस्थान ने जानकारी दी है कि इस बार कुल 5,491 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट कोर्स और 2,167 परीक्षार्थियों ने फाइनल कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। ICMAI ने जून सत्र की परीक्षाएं 11 जून से 17 जून 2025 तक आयोजित की थीं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं।
- होमपेज पर “CMA June 2025 Final/Inter Result” लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।