West Champaran : पश्चिम चंपारण जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी सलोनी (14 वर्षीय) गंभीर रूप से जख्मी हो गई. मृतक की शिनाख्त बथवरिया निवासी मुन्ना साह ( 36 वर्षीय ) के रूप में की गई है. घटना बगहा के बसवरिया चौक के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना साह अपनी बेटी के साथ कपड़ा लेने के लिए चौतरवा स्थित अपने भाई के घर जा रहे थे. इसी दौरान तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से उनकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बेतरह जख्मी हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें लोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही मुन्ना साह ने दम तोड़ दिया. सलोनी का इलाज फिलहाल बेतिया GMCH में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक और उसमें सवार लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है और स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन की पहचान कर जांच शुरू कर दी गई है.
Also Read : RRB NTPC परीक्षा शेड्यूल जारी
Also Read : गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबने से मौ’त
Also Read : BIT सिंदरी में सीनियर-जूनियर छात्रों के बीच हिंसक झड़प, कई घायल
Also Read : BRO के रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर कई जगहों पर फेंका
Also Read : B.N College छात्रावास में हिंसा, एक छात्र गंभीर रूप से घायल