हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर का आगाज, जर्मनी और चिली की टीम आमने-सामने

रांची : वर्ल्ड लेवल पर होने वाले तीन हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में से एक का आयोजन झारखंड में हो रहा है. एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर स्पर्धा 13 से 19 जनवरी रांची में होगी. मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे. 13 जनवरी को पहला मैच जर्मनी और चिली के बीच खेला गया. इसके बाद हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर का आगाज हो गया. झारखंड एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर की मेजबानी के लिए रांची तैयार है. एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर के अपने अपने मैच में भाग लेने के लिए सभी टीमें पहुंच चुकी है. भारत और अमेरिका के बीच पहला मुकाबला देर शाम होगा. टीमों के प्रदर्शन के आधार पर पूल ए और पूल बी के टीमें विनर मैच खेलेंगी. पूल ए में जर्मनी, जापान, चिली, चेक गणराज्य एवं पूल बी में इंडिया, न्यूजीलैंड, यूएसए और इटली की टीम शामिल हैं. झारखंड के अतिरिक्त  मस्कट, ओमान (पुरुष) और वालेंसिया, स्पेन (महिला और पुरुष) में इसका आयोजन हो रहा है. झारखंड की राजधानी रांची इस अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का गवाह बनेगी.

इसे भी पढ़ें: रोलिंग ब्लाक के कारण रांची से चलने वाली 5 ट्रेनें प्रभावित